AOA चुनाव समय पर ना होने पर गाजियाबाद के शिप्रा कृष्णा विस्टा में सैकड़ों फ्लैट ओनर्स ने कैंडल मार्च किया I रेजिडेंट्स का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से AOA के निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए हैं । सोसाइटी से डा अमिता के अनुसार गाजियाबाद एसडीएम ने AOA को अवैध घोषित कर दिया है । और डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को आदेश दिया था कि 5 फरवरी तक नए चुनाव संपन्न हो ।
लेकिन लोगो का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से AOA चुनाव टलवा रहा है । रेजिडेंट्स का कहना है कि AOA ने मनमाने दाम मेंटेनेंस चार्ज के नाम पर लगा दिए हैं । और जो भी उनसे सवाल करता है उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते । रेजिडेंट्स जल्द से जल्द 10 पदों के निष्पक्ष चुनाव की मांग कर रहे हैं जिसमें सभी 950 फ्लैट धारक वोट कर पाए ।
Candle light march against the atrocities of RWA and AOA
— भैया जी कहिन (@amit7774) February 17, 2021
Apathy of authorities is palatable especially the political leaders who are supporting the goons with no inkling of ground realities @myogiadityanath pic.twitter.com/1wV1H9Gttq