main newsएनसीआरदिल्ली

Budget 2021 LIVE: देखिये बजट के सभी अपडेट

संसद में देश का आम बजट सोमवार एक फरवरी को सुबह पेश किया जा रहा है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद दोनों राष्ट्रपति भवन गए और वहां राष्ट्रपति से बजट पेश करने की अनुमति ली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 के जरिए किसानों से लेकर मिडिल क्लास तक को साधने का प्रयास किया है। 

बजट न्यूज़ पार्टनर

मंगलवार तक लोकसभा स्थगित

इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं

तीन साल पुराने टैक्स के केस अब नहीं खुलेंगे। इससे पहले टैक्स असेसमेंट की सीमा 6 साल थी

सोना चांदी संस्ता होगा, इलेक्ट्रानिक सामान महंगा होगा

अक्टूबर 2021 से नई कस्टम पालिसी, लोहा स्टील, ताम्बा सस्ता होगा, मोबाइल चार्जेर महंगे होंगे

स्टार्टअप के लिए राहत 1 साल बढ़ी

सभी के लिए आवास और किफायती आवास सरकार की प्राथमिकता, किफायती आवास परियोजना के लिए 31 मार्च 2022 तक की छुट

सरकार करदाताओ के लिए प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वाश स्कीम लेकर आई है

इनकम टैक्स से जुड़ा बड़ा ऐलान, 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को नहीं भरनी होगी आईटीआर

वित्तीय घाटा का लक्ष्य 9.5 प्रतिशत रखा गया है। इमरजेंसी फंड 30,000 करोड़ रुपये। वित्तीय वर्ष में खर्च का लक्ष्य 34.5 लाख करोड़ रखा गया है। 

न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इस बार पीएसएलवी-सीएस51 को लॉन्च करेगा। गगनयान मिशन का मानव रहित पहला लॉन्च इसी साल दिसंबर में होगा। 

लेह में बनेगा केन्द्रीय विश्वविद्यालय

चाय श्रमिको के लिए 1000 करोड़

आगामी जनगणना भारत के इतिहास की प्रथम डिजिटल जनगणना होगी

प्रवासी मजदूरों के लिए देशभर में एक देश-एक राशन योजना शुरू। एक पोर्टल की शुरुआत की जाएगी, जिसमें प्रवासी मजदूरों से जुड़ा डाटा होगा। 

नेशनल रिसर्च योजना के लिए 50000 करोड़ की योजना

अनुसूचित जाती के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कीमडिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ की नई योजना

750 एकलव्य स्कुल बनेगे

15000 विद्यालयों को गुणवत्ता की द्रष्टि से सुधरा जाएगा, 100 नए सैनिक स्कुलो की स्थापना होगी

1000 और मंडियों को इ एनए ऍम के अंतर्गत लाया जाएगा , APMC अवसंरचना कोष की स्थापना की जायेगी

दालो के प्रति किसानो को 10,530 करोड़ का भुगतान

#कपास के #किसानो को मिलने वाली राशि में हुई उल्लेखनीय वृद्दि

किसानो के लिए सरकार की बड़ी घोषणा , MSP को बढा कर लागत का 1.5 गुना किया गया

#IDBI बैंक और 2 अन्य सरकारी बैंको का विनिवेश होगा

2021 – 22 में ही एल आई सी का आईपीओ आएगा

लघु कम्पनियों की परिभाषा में होगा संशोधन, MCA 21 वर्जन 3.0 शुरू होगा

अब बैंक सिक्योरिटी को बढा कर 5 लाख किया है

सरकारी बैंको को 20000 करोड़ दिए जायेंगे

लिमिटेड लाइबेलिटी पार्टनरशिप (LLP) एक्ट 2008 को अपराध मुक्त बनाने का प्रस्ताव

उज्जवला स्कीम के 1 करोड़ और लाभारती शामिल होंगे

निवेशको के संरक्षण के लिए एक इन्वेस्टर चार्टर होगा लागू

किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस #Budget2021WithNCRKhabar

कोविड वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ #Budget2021WithNCRKhabar

पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का एलान, 64 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार #Budget2021WithNCRKhabar

मेगा निवेश टेक्सटाइल पार्क (मेगा ) की घोषणा #Budget2021WithNCRKhabar

स्वैच्छिक वाहन स्क्रैप योजना की घोषणा #Budget2021WithNCRKhabar

शहरी स्वच्छ मिशन 2.0 की शुरुआत #Budget2021WithNCRKhabar

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button