एनसीआर खबर पर गौतम बुद्ध नगर सीट पर सांसद पद के प्रत्याशी के लिए चल रहे ३ दिवसीय सर्वे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सुत्याना गांव के पास स्थित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र पहुंचेंगे। वह यहां चार करोड़वां पौधा लगाएंगे। अमित शाह सीआरपीएफ के आठ विभिन्न परिसर में 15 नवनिर्मित भवनों का भी ई-उद्घाटन करेंगे। उनके दौरे के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारिक दिन भर तैयारियां में जुटे रहे। वहीं, कैंप में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। माना जा रहा है आज गृहमंत्री के सामने सभी नेता अपनी अपनी ताकत दर्शाने का प्रयास करेंगे
#NCRKHABAR_survey 2024 में गौतमबुद्ध नगर से सांसद पद के लिए कौन बेहतर प्रत्याशी है ? #NCRKhabar #LoksabhaElection2024 part2 @dr_maheshsharma@gopalkagarwal @surendrasnaagar
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) August 17, 2023