ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में फनीर्चर मार्किट में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में फनीर्चर मार्किट में भीषण आग लग गई है । काफी संख्या में लकड़ी की दुकानों होने से फैलने का खतरा बढ गया है ।

जानकारी के मुताबिक शाहबेरी में कई दुकानें फर्नीचर की बनाई गई हैं जिसमें से एक हिस्से में आग लग गई है I पुलिस के अनुसार सुचना के बाद बिसरख पुलिस और दमकल की गाड़ियाँ वहां पहुँच गयी है थाना बिसरख पुलिस द्वारा दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है।

इससे पहले भी शाहबेरी में अवैध फ्लैट्स बनाने के मामले को लेकर कार्यवाही आज तक चल रही है और लोग परेशान हो रहे हैं। मगर ऐसे अवैध फ्लैट और असुरक्षित दुकानों को वहां हटाया नहीं जा रहा है