main newsएनसीआरनोएडा

समस्या की असल जड़ बिजली मीटरों के गलत बिल है जो आम जनता को बकायेदार बना रहे है : सभाजीत सिंह

आम आदमी पार्टी ने साइकिल चला के बिजली बिल के बकायेदारों के घर जा कर वसूली कर रहे बिजली मंत्री को मदद की पेशकश की है| पार्टी ने कहा है की प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बड़ी मेहनत कर रहे है पर वह समस्या की जड़ तक जाने की जगह सिर्फ पेड़ की पत्तिया ही छांट रहे है|

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने तंज करते हुए मंत्री श्रीकांत शर्मा से पूछा है की वो बकायेदारों के घर तो जा रहे है पर उन शिकायतकर्ताओं के घर कब जायेंगे जो बिजली के गलत बिलो से त्रस्त है|

उन्होंने आगे कहा की हम इंतज़ार कर रहे है की कब मंत्री जी वाराणसी के दिवगंत अशोक कुमार भारती जी के घर जायेंगे जिन्होंने बढे बिल के चलते आत्महत्या कर ली थी| अशोक जी के घर की बिजली का काट दी गयी थी क्यूंकि दो बत्ती और दो पंखे वाले उनके घर का बकाया बिजली का बिल 30000 था, जो वो दे नहीं पाए थे| मंत्री जी चाहे साइकिल से जाये या हेलीकाप्टर पर जाए जरूर ऐसा हमारा उनसे निवेदन है|

उन्होंने आगे कहा की इसके साथ ही हमारे पास जो भी हज़ारो की संख्या में मीटरों को लेकर शिकायते आ रही है हम उनकी जानकारी भी मंत्री जी से साँझा कर देंगे तो वो शिकायतकर्ताओं के घर जा कर भी इस समस्या का जड़ से निवारण कर दे|

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर-9956998866 पर यूपी की जनता ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा, “सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को अगर सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे बिजली विभाग के जरिए शिकायतें नही मिल रही तो आम आदमी पार्टी से संपर्क करें। नाम, पता और नंबर के साथ यह शिकायतें उपलब्ध कर देगी। लोगों के घर जाकर उनकी समस्या का हल निकाले।“

आम आदमी पार्टी लोगों की शिकायतें इकट्ठा करने के बाद बड़ा आंदोलन करेगी। बिजली के बिल, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर लोगों को एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने आखिर में कहा, “जाति, धर्म, नफरत की राजनीति को टक्कर देने के लिए जनता से जुड़े मुद्दों को सामने लाया जाएगा। जैसे दिल्ली की जनता ने बीजेपी के प्रचार को ठुकराया ऐसे ही उत्तर प्रदेश की जनता आपको कैसे ठुकराती है यह आम आदमी पार्टी दिखाएगी।“

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button