हाथरस मे दलित बेटी के साथ हुई अमानवीयता के विरोध मे व बेटी की आत्मा की शांति के लिए आज दुजाना गाँव के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला जो गाँव के मुख्य रास्ते से होते हुए होली वाले कुँवा पर समाप्त हुआ।
युवाओं का कहना है कि देश मे महिलाओं व बेटियों के साथ अत्याचार की घटनाओं में दिन प्रतिदिन व्रद्धि हो रही है जिसमे हाल फिलहाल राजस्थान के बारा व भदोही की घटना भी शर्मनाक है जो मानवता को तार-तार करती है। सरकार से मांग है कि इन घटनाओं के दोषियों को फाँसी की सजा दी जाय,परिवार की आर्थिक सहायता की जाय व पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की जाय।
दोनों घटनाओं में दिवंगत हुई बेटियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
कैंडल मार्च में मोनू प्रधान,पोपल गुर्जर,मास्टर भूपेन्द्र नागर,सनी प्रधान,एड० प्रताप,जगत नागर एड.,साहिल नागर,यशवीर भगत,गजेश,रविन्द्र, ललित,पदम सिंह,राहुल,कृष्ण,मनोज आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।