सुशांत सिंह राजपूत केस में एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक विसरा रिपोर्ट में पाया गया है कि एक्टर को जहर नहीं दिया गया है. सुशांत के शरीर में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला है I
सीबीआई हर एंगल से इस केस की जांच में लगी हुई है. हालांकि कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स को क्लिन चीट नहीं दी गई है. कूपर अस्पताल की रिपोर्ट को विस्तार से देखने की मांग की गईI अभी एम्स के 5 डॉक्टरों की पैनल रिपोर्ट का आना बाकी हैI