यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) सिटी में बनने वाली फिल्म सिटी इंफोटेनमेंट सिटी के नाम से जानी जाएगी। असल में उत्तर प्रदेश के फिल्मकारों और जनता द्वारा इसे (NOLLYWOOD) कहना शुरू कर दिया है जिसके बाद अवनीश अवस्थी ने साफ़ किया की ये जेवर फिल्म सिटी नहीं बल्कि इन्फोटेनमेंट सिटी कही जायेगी I बनारस के फिल्म उधोग से जुड़े और जल्द ही एक वेब सीरीज पर काम शुरू करने जा रहे नवनीत ने कहा कि इंफोटेनमेंट सिटी ही भविष्य में NOLLYWOOD कहा जाएगा I मुंबई में भी बॉलीवुड कोई आफिश्याली नाम नहीं है लेकिन सभी फिल्मकार यही कहते है
रविवार सुबह फिल्म सिटी (NOLLYWOOD) के लिए रिजर्व साइट पर अवनीश अवस्थी ने बैठक के दौरान यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना में फिल्म टूरिज्म के लिए भी प्रावधान किया जाए। इसके लिए विशेष तरह के स्टूडियो बनाए जाएं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे, जिससे फिल्म टूरिज्म शुरू हो सकेगा। इससे काफी राजस्व भी मिल सकता है।
फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश के फिल्मकारों को उनके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं और डिटेल्स का भी इंतज़ार है I वहीं युपी सरकार भी इसको लेकर गाइडलाइन के लिए ३ जनवरी तक अंतिम रूप देने का मन बना रही है