राकेश अस्थाना को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है I पिछले साल पूर्व सीबीआई चीफ अलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच पैदा हुए विवाद के बाद उन्हें सीबीआई से हटाकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया था।
Rakesh Asthana appointed as DG, Border Security Force (BSF), along with additional charge of DG, Narcotics Control Bureau (NCB). (file pic)
— ANI (@ANI) August 17, 2020
He was presently working as DG, Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) with additional charge of DG, Narcotics Control Bureau (NCB). pic.twitter.com/KwaN8hWAUu