गाँव डेरी स्कनर के जितेन्द्र भाटी के लिए कल दिन दुखो का पहाड़ बन कर टूट पड़ा जब उनके पास खबर आयी कि उनकी होनहार बेटी का एक्सीडेंट हो गया है I परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी सुदीक्षा अमेरिका से कोरोना के चलते वापस आयी हुई थी I सुदीक्षा भाटी पर बुलेट सवार युवक अश्लील कमेंट कर रहे थे। बुलेट पर सवार युवकों ने सुदीक्षा भाटी की स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मारी। मनचलों से बचाव के चक्कर में सुदीक्षा भाटी और उनके चाचा सतेंद्र भाटी हादसे का शिकार हुए और दुर्घटना में सुदीक्षा का निधन हो गया बताया जा रहा है कि उसके बाद बाइक सवाल लोग भाग गये I
परिवार ने पुलिस पर मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है, उनके अनुसार पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद कार्यवाही नहीं की। हादसे के लिए जिम्मेदार युवकों को तलाशने की कोशिश भी नहीं की गई। बताया जा रहा है कि सुदीक्षा को 20 अगस्त को वापस अमेरिका लौटना था। इसलिए वह अमेरिका जाने से पहले अपने मामा से मुलाकात करने जा रही थी।
दादरी विधायक तेजपाल नागर भी इस खबर के आने के बाद भावुक हो गये उन्होंने कहा जिस बच्ची को दो साल पहले घर जाकर आशीर्वाद दिया आज उसी को श्रद्धांजलि अर्पित करनी पड़ रही है। तुमने समस्त गुर्जर समाज और दादरी का नाम विश्वभर में रोशन किया था। व्यक्तिगत रूप से अत्यंत पीड़ादायक है।
सुदीक्षा भाटी, मेरी बच्ची तुम जहां भी हो, हमेशा खुश रहो।
— Tejpal Nagar (@tejpalnagarMLA) August 11, 2020
अकल्पनीय है जिस बच्ची को दो साल पहले घर जाकर आशीर्वाद दिया आज उसी को श्रद्धांजलि अर्पित करनी पड़ रही है।
तुमने समस्त गुर्जर समाज और दादरी का नाम विश्वभर में रोशन किया था। व्यक्तिगत रूप से अत्यंत पीड़ादायक है। #MLADadri pic.twitter.com/jqz4hY9wnw
कौन थी सुदीक्षा भाटी?
गाँव डेरी स्कनर की बिटिया सुदिक्षा भाटी २०१८ में 98% अंको के साथ बुलंद शहर जिले में टॉपर थीं जिसके बाद उन्हें अमेरिका के बाब्सन कालेज में ४ करोड़ रूपए की स्कालरशिप मिली थी और वो वहीं पढ़ाई कर रही थी I बताया जाता है सुदीक्षा पदाई के बाद आईएस बनना चाहती थी
सुदीक्षा भाटी ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। सिकंदराबाद के दुल्हेरा गांव के विद्या ज्ञान स्कूल की छात्रा सुदीक्षा भाटी ने 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 95, इतिहास में 100, राजनीति विज्ञान में 96, भूगोल में 99, अर्थशास्त्र में 100 अंक हासिल किए थे।