खुशखबरी : 21 दिनों में कोरोना के केस न आने पर 8 कंटेन्मेंट जोन लिस्ट से हुए बाहर, हटी सीलिंग

गौतम बुध नगर में कंटेंटमेंट जवान को लेकर राहत की खबर है प्रशासन ने आठ कंटेंटमेंट जीवन को बीते 21 दिनों में कोई और केस ना आने पर नॉर्मल घोषित कर दिया है और वहां से सीलिंग हटा दी गई है। हालांकि भविष्य में यदि यहां कोई कोरोना का मामला सामने आता है तो फिर से कार्यवाही की जाएगी।

  1. सी टावर जल वायु विहार सेक्टर 47 नोएडा
  2. सनशाइन हेलियस सेक्टर 78 नोएडा
  3. लाजिक्स ब्लूसुमस सेक्टर 137 नोएडा
  4. जी ब्लॉक सेक्टर 41 नोएडा
  5. करतारपुर गली नयाबास सेक्टर 15 A नोएडा
  6. निराला स्टेट्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  7. ए ब्लॉक सेक्टर 40 नोएडा
  8. नियर लीले प्रधान का मकान निठारी सेक्टर 31 नोएडा।