5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन की तिथि जैसे जैसे पास आती जा रही है I देश भर में लोगो का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है I इसी क्रम में ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने ट्वीट कर शहर की सोसैटियो में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा 1 लाख से ज्यदा दिए जलाने की मुहीम का दावा किया है
भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया जी ने बताया कि इसका सुझाव उन्हें उपाध्यक्ष देवराज नागर एवं दिनेश बेनीवाल ने दिया जो स्वयं इस दिन अपनी सोसाइटी में दीप प्रज्वलित करने वाले हैं, इस दिन सभी सोसाइटी और मंडल के प्रत्येक गांव में सभी राम भक्तों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शाम 7 बजे अपने आराध्य श्री राम जी के चित्र का अभिषेक करेंगे और लगभग एक लाख से अधिक दीये जलाएंगे।
रवि ने लिखा पांच अगस्त को दीये जलेंगे गूंज उठा हुंकारा है, कहो गर्व से हम हिन्दू हैं, हिंदुस्तान हमारा है।।
5 अगस्त जब भगवान श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर का भूमि पूजन होगा, शाम 7 बजे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए, बिसरख मंडल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी कार्यकर्ता और निवासी जलायेंगे “एक लाख” से ज्यादा दीये। #जय_श्रीराम
5 अगस्त जब भगवान श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर का भूमि पूजन होगा, शाम 7 बजे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए, बिसरख मंडल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी कार्यकर्ता और निवासी जलायेंगे “एक लाख” से ज्यादा दीये। #जय_श्रीराम@narendramodi @myogiadityanath @BJP4Bisrakh
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) July 28, 2020
भाजपा कार्यकर्ता संतोष सिंह लिखते है श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपनी प्राणों की आहूति देने वाले भाई बहनों के सम्मान में 5 अगस्त को दिए जलाएंगे और उनका स्मरण करेंगे
श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपनी प्राणों की आहूति देने वाले भाई बहनों के सम्मान में 5 अगस्त को दिए जलाएंगे और उनका स्मरण करेंगे🙏🙏
— सन्तोष कुमार सिंह (@SantoshKKS16) July 28, 2020
भाजपा सेक्टर 1 संयोजक प्रशान्त शुक्ला ने एनसीआर खबर को बताया की भाजपा के कार्यकर्ता ५ अगस्त को होने वाली इस दिवाली के लिए पूरी तरह से तैयार है I बरसो बाद भगवान् राम के मंदिर का सपना पूरा होने जा रहा है उन्होंने शहर के निवासियों से भी इसे और भव्य बनाने हेतु दिए जलाने की अपील की है
इस कार्य में मंडल के सभी पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक,बूथ अध्यक्ष , कुलेसरा के सभी कार्यकर्ता बंधु व सोसाइटी की आधिकारिक टीमें हिस्सा लेंगी।
मीडिया प्रभारी आशीष दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष श्री मुकेश चौहान महामंत्री जितेंद्र सेन, आदित्य भटनागर मंत्री अश्विनी पटेल शिखा शर्मा आईटी सेल संयोजक विवेक सिंह व सह मीडिया प्रभारी सौरव शर्मा को विशेष जिम्मेदारी दी गई है