लॉकडाउन के दौर में छात्र कोई मानसिक तनाव ना लें। इसके लिए जेएनयू प्रशासन को तरफ से कोई ना कोई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जेएनयू के स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज और स्कूल ऑफ लैंग्वेज , लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज की तरफ से 2 से 3 मई के दौरान रामायण से नेतृत्व पाठ – वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।
जेएनयू के कुलपति प्रो एम.जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने यह कहा था कि भगवान राम से महान कोई भी नहीं है। महात्मा गांधी ने जोर दिया था कि कैसे भगवान राम ने हमें प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सत्य, न्याय, समानता को बनाए रखने के लिए सीख दी।
उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज के प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला एवं स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज के प्रोफेसर माजा आसिफ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।