दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागरके नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया के साथ एनपीसीएल के जी.एम श्री सारनाथ गांगुली जी से मल्टीपाइंट कनेक्शन के मुद्दे पर मिला।
इस बैठक में विधायक ने मल्टीपाइंट कनेक्शन की आवश्यकता पर जोर देते हुए NPCL के जी. एम से आग्रह किया इस कार्य में तेजी लाते हुए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए एवं प्रत्येक सोसाइटी में मल्टीपाइंट कनेक्शन आवंटित किए जाएं।
मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने एनसीआर खबर को बताया कि वो लगातार बिसरख मंडल में अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस मूदे पर विधायक जी के साथ लगे हैं और जल्द ही जनहित में सभी के यहाँ मल्टीप्वांइट कनेक्सन होगा
मल्टीप्वांइट कनेक्सन पर बीते साल भर से लड़ाई लड़ रहे हवेलिया वैलेंसिया के भाजपा अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया मल्टीप्वांइट कनेक्सन का मुद्दा सिर्फ वैलेंसिया में नही बल्कि ग्रेनो वेस्ट के हर सोसाइटी में चल रहा है क्योंकि हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि अनावश्यक बढा़ बिजली बिल और बढा़ हुआ फिक्स्ड चार्जेज हमे हर महिना बिल्डर को देना पड़ता है और हमे Govt. सब्सिडी भी नही मिलता है। बिल्डर और मेंटिनेंस विभाग द्वारा मेन बिजली होते हुये भी डीजी चलाकर हमारे बिजली का बिल बढा़या जाता है ये भी जग जाहिर है।
इस मौके पर संतोष कुमार सिंह सुनील राजपूत, विनय सिंह,आंनद कुमार,धनंजय सिंह, मुनेश सिंह राजावत, विश्वेन्द्र प्रधान आदि समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।