देश में आज इन खबरों को लेकर काफी गहमागहमी बनी रहेगी एनसीआर खबर ने उन सब का एक संकलन किया है
- सुप्रीम कोर्ट आज वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना मामले की सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने भूषण के ट्वीट्स का स्वतः संज्ञान लेते हुए एक दिन पहले उनके और ट्विटर इंडिया के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की है। मामले की सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच करेगी जिसमें ट्विटर इंडिया को भी एक पक्ष बनाया गया है। दरअसल 27 जून के एक ट्वीट में प्रशांत भूषण ने लिखा, ‘जब भविष्य में इतिहासकार यह देखने के लिए पिछले 6 साल पर नजर डालेंगे कि कैसे आपातकाल की औपचारिक घोषणा के बिना भारत में लोकतंत्र को कुचल दिया गया है तो वो इस बर्बादी में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका का विशेष जिक्र करेंगे और खासकर पिछले चार मुख्य न्यायाधीशों की भूमिका का।’
- भुवनेश्वर के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंटसेज एंड एसयूएम में आज से Covaxin का ट्रायल शुरू होगा। ICMR ने जिन 12 सेंटर्स को चुना है, उनमें से यह एक है।
- केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद आज जी-20 देशों के मंत्रियों की बैठक (जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक) को संबोधित करेंगे।
- भरतपुर के बहुचर्चित राजा मानसिंह और उनके दो साथियों की हत्या के 35 साल पुराने मामले में 11 पुलिसकर्मियों को मथुरा जिला न्यायालय ने मंगलवार को दोषी करार दिया है जिसमे आज सजा की घोषणा होगी
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार, 22 जुलाई से सिर्फ वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सुनवाई होगी। इसके लिए पहले से नियम तय हैं। इसी क्रम में मुकदमों का दाखिला भी ई-फाइलिंग से ही होगा।
एनसीआर खबर आज का दिन आपको रोजाना सुबह ८ बजे आने वाले पुरे में होने वाली प्रमुख राजनैतिक सामाजिक घटनाओं पर आपको अपडेट देगा I आप अपने आने वाले इवेंट्स की जानकारी हमें 9654531723 पर दे सकते है