500 बरसो की प्रतीक्षा के बाद वो समय भी पास आता जा रहा है जब अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की आधार शिला रखी जायेगी I ट्रस्ट की बैठक में तय किया गया की आने वाले ५ अगस्त को भूमिपूजन का कार्यक्रम किया जाएगा I प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे I इसके लिए प्रधानमंत्री को विधिवत निमंत्रण भेजा जा रहा है
ट्रस्ट की बैठक में मंदिर के नक़्शे में भी परिवर्तन किये गये है अब इसमें ३ की जगह ५ प्रचीर होंगी I जिसके बाद इसकी उचाई भी 128 फीट से 161 फीट हो जायेगी I I
मंदिर निर्माण में लगने वाले समय के बारे में चंपत राय ने बताया कि जब सारे प्राथमिक काम पूरे हो जाएंगे तब से निर्माण की गणना शुरू की जाएगी। समाज के 10 करोड़ परिवार से धन संग्रह किया जाएगा, इसके बाद ही मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा।
राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास कहते हैं कि मोदी शीघ्र अयोध्या आकर राममंदिर निर्माण का शुभारंभ करें।
श्रीरामबल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने बताया कि रामनगरी का वर्षों का इंतजार अब खत्म होने को है। हमारे आराध्य अब शीघ्र ही दिव्य भव्य मंदिर में विराजेंगे।