रविवार को इको विलेज -१ एओए कार्यकारिणी मंडल की बैठक हुई जिसमे सुपरटेक लिमिटेड से कांमन एरिया मेंटेनेंस का हस्तानतरण करने, एओए मेम्बर बनाने में और एओए चुनाव कराने में सहयोग करने पर चर्चा हुई I एओए प्रशाशन से मदद की गुहार करने में लगा है। इसके साथ ही एओए की प्रक्रिया को बढाने के लिए से ज्यादा से ज्यादा फलेट स्वामियों को जोडने पर भी चर्चा हुई
बैठक में अध्यक्ष अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष शयाम गुप्ता, सचिव एस बी सिंह, कमलेश चतुर्वेदी, निर्मला, देवेंद्र कुमार शर्मा, राजेश कुमार सिंह,हेमा जुआल उपस्थित रहे