उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक बार फिर सक्रिय होती दिखाई दे रही है I नोएडा में बारिश के मौसम के बाबजूद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह नॉएडा पहुंचे जहाँ उन्होंने गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर सहित अन्य राज्यों के 24 नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की I
आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालो में 1991 में नोएडा-दादरी से कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके चौधरी जिले सिंह भाटी एवं उनके पुत्र हरदीप सिंह भाटी जो कि लंबे समय तक यूथ कॉग्रेस पार्टी के महासचिव रहे है अपने 25 साथियों के साथ सचिन पायलट एवं गुर्जर समाज के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से दुखी होकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ।
इनके अलावा राहुल चौधरी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी), रतनलाल प्रधान (बहुजन समाज पार्टी), प्रधान अजीत सिंह (असगरपुर 25 वर्षों से प्रधान), ज्ञानेंद्र सिंह (उप प्रमुख बिसरख ब्लॉक), हातिम सिंह अवाना, गौरव माथुर (जिला महासचिव बुलंदशहर कांग्रेस पार्टी), के.डी (सचिव, जिला कांग्रेस महानगर नोएडा), शक्ति सिंह (यूथ कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर, कोषाध्यक्ष), शहादत अली, शाबेस खान, अखंड प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, सचिन चौधरी, जफरुउद्दीन सैफी, मोहित कसाना, हसन अली, अभिषेक सिंह, देव पहलवान, टाइगर, उज्जवल और नरेंद्र ने आप आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है समाजवादी पार्टी के धनंजय सिंह ,बसपा के भी कई पदाधिकारियो ने ली आप की सदस्यता ली
जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह,प्रदेश के सह-प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी प्रदेश सचिव नवाब सोनी प्रदेश सचिव विनय पटेल मौजूद रहे। सांसद का स्वागत करने वालो में जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम,प्रो ए के सिंह,प्रशांत रावत,अनिल चेंची,दिलदार अंसारी,पूर्व जिलाध्यक्ष के पी सिंह,राहुल सेठ,आफताब आलम, परशुराम चौधरी,चिंटू आदि प्रमुख रहे