ऑस्कर पुरस्कार से नावाजे गये फिल्म निर्माता आंग ली ने कहा है कि उन्हें भारत से प्रेरणा मिली थी.
ली अपनी फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ के विशेष प्रदर्शन में शिरकत नहीं कर पाये थे. पुरस्कार के लिए उन्होंने भारत से मिली प्रेरणा और सहयोग के लिये धन्यवाद दिया.
फिल्म के विशेष प्रदर्शन का आयोजन ताईपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद द्वारा किया गया था. फिल्म के अभिनेता सूरज शर्मा का गुरुवार 21 मार्च जन्मदिन भी था जिन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत की.
ऑस्कर पुरस्कारों में फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिये इस विशेष प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.
राजदूत चंग क्वांग तेन ने ली का बयान पढ़ा, ‘‘मैं माफी मांगता हूं कि मैं वहां व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं हो सका. लाईफ ऑफ पाई एक बहुत खास यात्रा है. मुझे लगता है कि यह ‘कर्म’ ही हैं जो मुझे भारत ले आया. मैं इस मौके पर भारत से मिली प्रेरणा और सहयोग के लिये धन्यवाद कहना चाहता हूं.’’
इस साल सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीत चुके ली ने कहा, ‘‘मैं यहां की संस्कृति से बेहद प्रभावित था.सरकार ने भी फिल्म बनाने में मुझे सहयोग किया. शानदार भारतीय कलाकारों ने कहानी में जान डाल दी. ’’
ली ताईवान के रहने वाले हैं और ‘पाई’ में सूरज शर्मा, इरफान खान, तब्बू ने अभिनय किया है.