राजस्थान के बाड़मेर में रेल विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते हजारों मुसाफिरों की जान उस समय आफत में पड़ गई जब ट्रेन बिना इंजन करीब 20 किलोमीटर अपने आप चली गई.
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर खड़ी 14 डिब्बों वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस अचानक बिना इंजन अपने आप दौड़ने लगी. इस ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे. डरे सहमे यात्रियों ने चेन खींचकर इसे रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रेन बिना इंजन 40/50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी.
जैसे ही अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली रेलवे महकमे में अफरा तफरी मच गई और सब के हाथ-पांव फूल गए.
ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे
किसी तरह से ट्रेन 20 किलोमीटर बाद जाकर रोकी गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रेन के रुकते ही लोगों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया.
बाद में एक घंटे बाद इंजन भेजकर ट्रेन को वापस बाड़मेर लाया गया.
बताया जा रहा है कि उत्तरलाई स्टेशन पर पॉइंट नहीं बदला गया होता तो यह कालका एक्सप्रेस से भी टकरा सकती थी.
फिलहाल पूरे मामले की जांच की बात कही गई है.