ग्रेटर नोएडा वेस्ट कल पतवारी के पास खुले नाले में कार गिर जाने के कारण 4 लोगों की मृत्यु होने के बाद शहर के लोगों का गुस्सा अथॉरिटी पर बढ़ गया लोगों ने प्राधिकरण पर शहर को लेकर सही से काम ना करने के आरोप लगाएं है स्थानीय लोगों के अनुसार नाले को बंद कराने के लिए कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को अवगत कराया गया है लेकिन उसके बाद भी नाला बंद नहीं किया जा सका। गहरा नाला होने के कारण इसमें आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। लोगों ने बताया कि प्राधिकरण के अफसर नाले को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। उनका ध्यान शहर में चल रही संस्थाओं के पदाधिकारियों के अनुसार काम करने में रहता है जिसको वो संस्थाए सोशल मीडिया में दिखाकर अपना और अथारटी का प्रचार कर देते हैं लेकिन आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं होती
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने अथॉरिटी को इस दुर्घटना के बाद आड़े हाथों लेते हुए कहा किनारे खुले हुए हैं अथॉरिटी को कुछ जेबी संस्थाओं को खुश करने की जगह बेसिक्स पर ध्यान देने की जरूरत है
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ी बड़ी खुली सड़कें, विश्वस्तरीय सुविधाओं के बावजूद भी यहां के नाले खुले हुए हैं, कई सड़कें उधड़ी हुई हैं। @OfficialGNIDA बेसिक्स पर ध्यान दीजिए, संस्थाओं को खुश मत कीजिये।
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) June 8, 2020
इन बेसिक्स के बिना स्मार्ट सिटी नहीं बन सकती।@dr_maheshsharma @tejpalnagarMLA
एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले दीपक शर्मा ने कहा कि अथॉरिटी को लोगों के लिए काम करने की जरूरत है टेंडर निकालने का खेल प्रोजेक्ट को पीछे कर देता है और उसकी कीमत लोगों को चुकानी पड़ रही है
@OfficialGNIDA has to work for people…. The game of playing tender – tender is delaying projects and we the residents are paying heavy price of ur ignorance.
— शास्त्री दीपक शर्मा (@deepak_sshastri) June 8, 2020
नवनीत चौहान ने लिखा कि खुले नाले के कारण एक और दुर्घटना और 4 लोगों की जान चली गयी। प्राधिकरण से ग्रेनो वेस्ट के खुले नालों को ढकने की मांग कर रहे है।
खुले नाले के कारण एक और दुर्घटना और 4 लोगों की जान चली गयी। प्राधिकरण से ग्रेनो वेस्ट के खुले नालों को ढकने की मांग कर रहे है।
— Navneet Chauhan (@navneet_hpctm) June 8, 2020
क्या लोग ऐसे ही मरते रहेंगे?@OfficialGNIDA@nbhooshan@CMOfficeUP @ChiefSecyUP@Satishmahanaup@dr_maheshsharma@tejpalnagarMLA @surendrasnaagar pic.twitter.com/BAl48UneRJ