एनसीआर खबर द्वारा सामाजिक संगठन नेफ़ोवा के बारे में बीते दिनों छापी गई न्यूज़ से नाराज हुए उनके अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने एनसीआर खबर पर एजेंडे के तहत खबर छापने के आरोप लगाएं अपने आरोपों में उन्होंने कहां कि पोर्टल टीआरपी के लिए आपस में लड़वाता है
आपको बता दें कि नेफ़ोवा और भाजपा के कुछ सदस्यों के बीच ग्रेटर नॉएडा अथारटी के अधिकारियो वाले ग्रुप से निकाले जाने के बीच एक सदस्य द्वारा भाजपा विधायक तेजपाल नागर को टैग किए जाने के बाद एनसीआर खबर ने वह खबर छापी थी जिसमें नेफ़ोवा और भाजपा दोनों ही सदस्यों ने एक दूसरे को व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया था I
ज़रूर पढ़े : कोरोना पर वार बनी आपसी तकरार : ग्रेनो वेस्ट में सामाजिक और राजनैतिक नेताओ में एक दूसरे को व्हाट्सएप ग्रुप से निकलने का खेल शुरू
उसके बाद एनसीआर खबर नेफ़ोवा के निशाने पर आया और उसके बाद हुई घटनाओं में एनसीआर खबर के ऑफिशल व्हाट्सएप नंबर को भी नेफ़ोवा के ग्रुप से निकाल दिया गया।
Nefowa के अन्य पदाधिकारी मनीष कुमार ने अपने सदस्यों से नकारात्मक एनसीआर खबर से दूर रहने को कहा है।
वही इस पर उस वाद विवाद में ग्रुप से निकले गये भाजपा आईटी सेल संयोजक ने कहा
एक पत्रकार जब एक मुद्दा रखता है तो समाज में लोगो को कोई “पर्पस” नही समझना चाहिए, NCR एक न्यूज पोर्टल है, इनका काम है जनहित में मुद्दे उठाना.. इसमे अच्छा बुरा लगने की बात नही आनी चाहिए ग्रेनो वेस्ट के लिए पोर्टल न्यूज़ NCRKhabar, TRI CITY व अन्य पत्रकारों ने हमारे स्थानीय मुद्दे को हमेशा उठाया है। नमन है आप सभी पत्रकारों को
इस मुद्दे एनसीआर खबर के प्रधान संपादक आशु भटनागर का कहना है अक्सर ऐसे आरोप सामाजिक संगठन या राजनीतिक दल मीडिया पर लगा देते हैं लेकिन किसी भी मीडिया का अपना कोई एजेंडा नहीं होता है मीडिया सच को दिखाने में यकीन करता है । ऐसी गलतफहमी पर कोई भी जवाब देना गलत है समय हर सवाल का जवाब खुद दे देता है । समय आएगा जब लोगों को अपनी गलती का एहसास होगा । एनसीआर खबर हमेशा सच के साथ है