main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने एनसीआर खबर पर लगाए एजेंडे के तहत नेफोवा के खिलाफ खबर छापने के आरोप

एनसीआर खबर द्वारा सामाजिक संगठन नेफ़ोवा के बारे में बीते दिनों छापी गई न्यूज़ से नाराज हुए उनके अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने एनसीआर खबर पर एजेंडे के तहत खबर छापने के आरोप लगाएं अपने आरोपों में उन्होंने कहां कि पोर्टल टीआरपी के लिए आपस में लड़वाता है

आपको बता दें कि नेफ़ोवा और भाजपा के कुछ सदस्यों के बीच ग्रेटर नॉएडा अथारटी के अधिकारियो वाले ग्रुप से निकाले जाने के बीच एक सदस्य द्वारा भाजपा विधायक तेजपाल नागर को टैग किए जाने के बाद एनसीआर खबर ने वह खबर छापी थी जिसमें नेफ़ोवा और भाजपा दोनों ही सदस्यों ने एक दूसरे को व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया था I

ज़रूर पढ़े : कोरोना पर वार बनी आपसी तकरार : ग्रेनो वेस्ट में सामाजिक और राजनैतिक नेताओ में एक दूसरे को व्हाट्सएप ग्रुप से निकलने का खेल शुरू

उसके बाद एनसीआर खबर नेफ़ोवा के निशाने पर आया और उसके बाद हुई घटनाओं में एनसीआर खबर के ऑफिशल व्हाट्सएप नंबर को भी नेफ़ोवा के ग्रुप से निकाल दिया गया।

Nefowa के अन्य पदाधिकारी मनीष कुमार ने अपने सदस्यों से नकारात्मक एनसीआर खबर से दूर रहने को कहा है।

वही इस पर उस वाद विवाद में ग्रुप से निकले गये भाजपा आईटी सेल संयोजक ने कहा

एक पत्रकार जब एक मुद्दा रखता है तो समाज में लोगो को कोई “पर्पस” नही समझना चाहिए, NCR एक न्यूज पोर्टल है, इनका काम है जनहित में मुद्दे उठाना.. इसमे अच्छा बुरा लगने की बात नही आनी चाहिए ग्रेनो वेस्ट के लिए पोर्टल न्यूज़ NCRKhabar, TRI CITY व अन्य पत्रकारों ने हमारे स्थानीय मुद्दे को हमेशा उठाया है। नमन है आप सभी पत्रकारों को

इस मुद्दे एनसीआर खबर के प्रधान संपादक आशु भटनागर का कहना है अक्सर ऐसे आरोप सामाजिक संगठन या राजनीतिक दल मीडिया पर लगा देते हैं लेकिन किसी भी मीडिया का अपना कोई एजेंडा नहीं होता है मीडिया सच को दिखाने में यकीन करता है । ऐसी गलतफहमी पर कोई भी जवाब देना गलत है समय हर सवाल का जवाब खुद दे देता है । समय आएगा जब लोगों को अपनी गलती का एहसास होगा । एनसीआर खबर हमेशा सच के साथ है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button