नॉएडा में आज 5 कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है I और 5 ही लोगो को डिस्चार्ज भी किया गया है I कुल मिलाकर अब तक 307 कोरोना संक्रमित हो चुके है I जिसमे 214 लोगो को ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया गया है और 88 एक्टिव मरीज है
आज संक्रमित हुए लोगो में सेक्टर 53 से 41 वर्षीय पुरुष और 21 वर्षीय युवती , ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के गौड़ सिटी 2 से 23 वर्षीय पुरुष , सेक्टर 4 ग्रेटर नॉएडा से 23 वर्षीय पुरुष की पहचान हुई I इसके अलावा सेक्टर 4 ग्रेटर नॉएडा से एक 36 वर्षीय पुरुष को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है
प्रशासन से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 14 मरीज क्रॉस नोटिफाइड हुए है जिनमे 6 दिल्ली , 3 गाज़ियाबाद हैं , आंध्रा प्रदेश , वेस्ट बंगाल , आगरा से 1 -1 मरीज है जबकि हापुड़ से 2 मरीज की जानकारी दी गयी है