नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 27 की मौत हो चुकी है और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका कई अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। सबसे ज्यादा 200 घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल में किया जा रहा है, यहां पर अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
एलएनजेपी अस्पताल में 2 की मौत की पुष्टि की गई है। जीटीबी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुनील कुमार ने मौत की पुष्टि की है। मरने वालों में एक महिला मरीज भी शामिल हैं।
एलएनजेपी अस्पताल के अनुसार अब तक वहां पर कुल 48 मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं, जिसमें से 2 की मौत हो गई है। दोनों की मौत गन शॉट की वजह से हुई है। घायल हुए 10 मरीजों को मैक्स पटपड़गंज में भी एडमिट कराया गया है, जिसमें से सात को छुट्टी मिल गई है। अस्पताल में अभी भी डीसीपी अमित कुमार एडमिट हैं, उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है।
आपको बता दें की बीते ३ दिनों से दिल्ली में हुए दंगो के लिए राजनैतिक डाल अब एक दुसरे पर आरोप लगा रहे है I लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से दंगाईयो के फोटो और विडियो आने के बाद पार्टी पर बड़ा सवाल उठ रहा है I इसी बीच खबर है की कल कद्कद्नुमा कोर्ट ने खालिद सिफ़ी को १४ दिन की हिरासत में भेज दिया है
अभी तक दंगो में मरने वाले कुछ लोगो की जानकारी सामने आयी है जो नीचे दी जा रही है
- दीपक, 34 वर्ष, चाकू मारा गया, मंडावली, दिल्ली
- अज्ञात, 30 वर्ष का पुरुष, चाकू मारा गया, माता मंदिर, भजनपुरा
- इशाक खान पुत्र मोहम्मद अशफाक, 24 वर्ष, गोली मारी गई, बी-11/75, गली नम्बर-6, कबीर नगर, वेलकम, दिल्ली
- मोहम्मद मुद्दसर, 30 वर्ष, गोली मारी गई, गली नम्बर-2, मुस्तफाबाद, दिल्ली
- वीर भान पुत्र किरण फूल, 50 वर्ष, गोली मारी गई, हाउस नम्बर 52/35-ए, विजय पार्क, मौजपुर, दिल्ली
- मोहम्मद मुबारक हुसैन पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, 28 वर्ष, गोली मारी गई, गली नम्बर-27, विजय पार्क, मौजपुर, दिल्ली
- शान मोहम्मद, 35 वर्ष, गोली मारी गई, लोनी, गाजियाबाद
- प्रवेश, 48 वर्ष, गोली मारी गई, बाबू राम चौक, मौजपुर, दिल्ली
- अज्ञात बुजुर्ग महिला, 70 वर्ष
- ज़ाकिर, 24 वर्ष, कई बार चाकू मारा गया, न्यू मुस्तफाबाद, दिल्ली
- अज्ञात पुरुष, 40 वर्ष, गोली मारी गई, मुस्तफाबाद
- महताब, 22 वर्ष, मुस्तफाबाद, मारपीट और जलाया गया, ब्रिजपुरी
- अशफाक, 22 वर्ष, चाकू और गोली मारी गई, मुस्तफाबाद
- अज्ञात पुरुष, 22 वर्ष, मारपीट कर हत्या
- अज्ञात पुरुष, 25 वर्ष, मारपीट कर हत्या
- राहुल सोलंकी, 26 वर्ष, गोली मारी गई, शिव विहार बाबू नगर
- शाहिद, 25 वर्ष, गोली मारी गई, मुस्तफाबाद
- मोहम्मद फुरकान, 30 वर्ष, मारपीट कर हत्या, करदमपुरी, दिल्ली
- राहुल ठाकुर, 23 वर्ष, मारपीट कर हत्या, ब्रिजपुरी
- रतन लाल, 42 वर्ष, मारपीट कर हत्या, गोकुलपुरी, दिल्ली
- अंकित शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा, 26 वर्ष, मारपीट कर हत्या, चंदबाग पुलिया
- दिलबर, जलाकर हत्या की गई, चमन पार्क, दिल्ली