main newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, सात लोग गिरफ्तार,5 हुए फरार, उपकरण बरामद

नोएडा पुलिस ने यहां सेक्टर 105 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है और मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर के मालिक सहित चार लोग फरार हैं। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात को थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 105 के सी- 213 स्थित मकान में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से जुगल सेट्टी, निखिल सेट्टी, तौफीक, हिमेश दाडीकर, एडवर्ड गोम्स, सैफ सैयद, गणेश ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर के संचालक सहित चार लोग फरार हैं। सिंह ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से 25 डेस्कटॉप, हेडफोन, ब्रॉडबैंड, वाईफाई का राउटर और 75 आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग वायस ओवर आई पी (वीओआईपी) के माध्यम से विदेशी लोगों से बात करते थे।

उन्होंने बताया कि ये विदेशी लोगों को विभिन्न बातों का भय दिखाकर उन्हें धमकाते थे तथा उनसे अपने खातों में रकम हस्तांतरित करवा लेते थे। अपर आयुक्त उपायुक्त ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छापे मार रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त 1. जुगल सेठी पुत्र गोपाल सेठी नि0 पालीपाटा चाल बैन्ड्रा बेस्ट थाना खार जिला अन्धेरी बेस्ट मुम्बई हाल पता सी 213 सैक्टर 105 नोएडा  2. निखिल सेठी पुत्र गोला सेठी नि0 पालीपाटा चाल बैन्ड्रा बेस्ट थाना खार जिला अन्धेरी बेस्ट मुम्बई हाल पता सी 213 सैक्टर 105 नोएडा  3. तौफीक कजानी पुत्र इकबाल कजानी नि0 फ्लैट न0 204 कंचनजंघा सोसाइटी कस्टम रोड चालाबापी थाना बापी जिला बलसाड गुजरात 4. हिमेश बान्देकर पुत्र चन्द्राकांत बांदेकर नि0 माथुरू पिनू छाया पाटिल पाडा खार दाण्डा थाना खार जिला अन्धेरी वेस्ट मुम्बई  5. एडवर्डगोम्स पुत्र मोरिलो गोम्स नि0 म0न0 1 तोमेस हाउस यशवन्तनगर थाना बकोला जिला अन्धेरी शान्ताकुन्ज मुम्बई  6. सैफ सैय्यद पुत्र इरफान सैय्यद नि0 78ए रूम न0 3 गोविन्द आश्रय बिल्डिग खार दाण्डा थाना खार जिला अन्धेरी मुम्बई 
7. गणेश ओमप्रकाश शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा नि0 खार दाण्डा बीपा गली जिला अन्धेरी मुम्बई हैं।

जबकि फरार अभियुक्त 1.धवल उर्फ देवेन्द्र  2.राकेश उर्फ गूरूदेव केसरी नि0 बिहार  3.गवीन एन्थोनी पुत्र एन्थोनी मिरान्डा नि0 सैंट एन्थोनी सान्ता कुन्ज ईस्ट मुम्बई । 4 प्रवीन और 5-अभिनाम हैै।

पंजीकृत अभियोग 1-मु0अ0स0 283/20 धारा 420/120बी/188 भादवि, 66 डी आई.टी.एक्ट व 4/20/21 भारतीय तार संचार अधिनियम थाना सैक्टर 39 नोएडा तथा अन्य थानों का आवर्धिक8 इतिहास की जानकारी की जा रही है। उनके पास से 1. 25 डेस्कटाँप    2. 23 सी.पी.यू । 3. 23  की-बोर्ड । 4. 23  माउस ।
5. 25 हैड फोन । 6. 11  स्वीच । 7. 02  ब्राडबैन्ड । 8. 02  वाई-फाई राउटर । 9. 75 छोटी बडी केवल । 10. एक  आधार कार्ड । 11. एक  पासपोर्ट । 12. 02 पासबुक ।
 13. एक  आईकार्ड स्टेट बैंक आफ कुवैत । 14. एक  मोटर साईकिल पल्सर न0 डीएल10 एसए 6658 बरामद हुआ है

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button