गौड़ सिटी पुलिस चौकी में बैठे पुलिस वालों की खुशी का जब ठिकाना नहीं रहा जब 11th एवेन्यू सोसाइटी की कुछ महिलाओं ने अपने परिवार के साथ आकर उनको अपने घर से बना खाना खाने को दिया
महिलाओं ने बताया कि आज उनका उद्देश्य था कि हम लोग तो अपने परिवार के साथ खाना खाते हैं परंतु पुलिस वाले इस महामारी (covid19)के कारण अपनी ड्यूटी पर व्यस्त रहते हैं लोगों की सेवा कर रहे हैं। किसी की दवाई मंगाना व खाना बटवाना व हर तरह से मदद करना व व्यस्तता के चलते अपने घर- परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। न ही घर का बना हुआ खाना खा पा रहे हैं
उन्हें इस बात का एहसास ना हो कि हमारा परिवार दूर है इस उद्देश्य की पूर्ति करते हुए अपने हाथों का खाना बनाकर महिलाएं खाना लायीं और चौकी के समस्त पुलिस बल को खाना खिलाया
पुलिस चौकी में बैठे पुलिस कर्मियों की तरफ से चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने इस पर आभार जताते हुए कहा कि आज इन महिलाओं ने हम लोगों को अहसास दिलाया कि हम भी आपका परिवार है।
इस प्रकार के सम्मान से हम पुलिस वालों को बहुत ही अच्छा लगा हृदय को बहुत सुकून मिला। लोग पुलिस के बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं सोसायटी द्वारा किया गया सम्मान हृदय को छू गया और इस सम्मान से परिवार की भी याद आई तथा लोगों द्वारा किए गए अति सम्मान से आंखें भी नम हो गई।