नोएडा में आज प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए टोटल 129 रिपोर्ट्स आज आई है जिसमें 121 नेगेटिव रहे
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान के अनुसार आज दादरी के खंडेरा गांव से 24 साल के एक लड़के, ग्रेटर नोएडा के नट मडिया से 43 साल, मामूरा से 38 और 31 साल के दो पुरुष, सेक्टर 30 नोएडा से 40 साल की महिला, निठारी सेक्टर 31 से 31 साल के पुरुष, सेक्टर 8 से 20 साल की एक लड़की और सेक्टर 10 से 50 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए है ।
आज टोटल 7 कोरोना संक्रमित मरीज सफलता पूर्वक डिस्चार्ज किये गए हैं