ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सर्वप्रथम रामलीला आयोजित करवाने वाले संगठन ‘श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट’ ने पीएम केयर्स फण्ड में 51000 रु का अनुदान देश सेवा के लिए समर्पित किया।
अपने उद्देश्य कि कोई भी भूखा न रहे के तहत स्थानीय स्तर पर भी श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट समय समय पर कार्य करने को कृतसंकल्पित है। कल सीता रसोई ग्रेटर नोएडा वेस्ट के माध्यम से पूरे दिन के लिए गरीबों के लिए भोजन की सामग्री की व्यवस्था काउंसिल फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट के साथ मिलकर की जाएगी।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सामाजिक संस्था सेवा भारती के माध्यम से भी श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट आस पास के क्षेत्र में आटा, चावल, दाल, नमक इत्यादि की व्यवस्था करने में संलग्न है।
इसके अलावा संस्था के सदस्य गौ वंश व अन्य पशुओं के चारे, खाना व पीने के पानी की भी व्यवस्था बना रहे हैं ताकि कोई पशु भी भूखा न रहे।
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि वे कोरोना के साथ चलने वाली इस लंबी लड़ाई में लगातार सहयोग दे रहे हैं और आगे भी यह कार्य चलता रहेगा।