कोरोना को लेकर जितनी जानकारी नहीं फैल रही है उससे ज्यादा अफवाहें फैल रही हैं ऐसा ही एक दावा आज सोशल मीडिया में किया जा रहा है
जिसके अनुसार दिल्ली के डॉक्टर उस्मान रियाज कोराना पीड़ित लोगों की जान बचाते बचाते अब हमारे बीच नहीं रहे सब को छोड़कर जाने वाले पहले भारतीय डॉक्टर है
एनसीआर खबर ने जब इस खबर की प्रमाणिकता को लेकर खोजबीन चालू की तो आया कि डॉक्टर उस्मान रियाज नमक किसी भारतीय डॉक्टर की मौत की खबर अभी तक नहीं है ऐसे में फिर किस की फोटो के साथ यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है उसके लिए हमने गूगल सर्च का सहारा लिया और पता लगा कि यह खबर पाकिस्तान से ओरिजनेट हुई है पाकिस्तान में 2 दिन पहले उसामा रियाज नामक एक डॉक्टर की मौत हुई है पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक २० मार्च को यह डॉक्टर ईरान से रोगियों का उपचार करके लौटे थे जहां उन्हें अगले दिन सैन्य अस्पताल ले जाया गया और रविवार को उनकी मृत्यु हो गई
लेकिन पाकिस्तान की खबरों को और वहां के सोशल मीडिया पर आई खबरों को भारत की मान लेने वाले लोगों ने उत्साह मारे आज को डॉक्टर उस्मान बनाकर दिल्ली के डॉक्टर की मौत बता दिया है एनसीआर खबर के फैक्ट चेक में यह खबर झूठी साबित हुई है