नोएडा में 4 स्थानों पर बनेंगे डॉग शेल्टर

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने नोएडा निरीक्षण के बाद 4 डॉग शेल्टर बनाने के निर्देश दिया है। इसके लिए जल्दी ही स्थानों का चयन नोएडा अथार्टी द्वारा किया जाएगा। अथार्टी आरडब्ल्यूए से भी इसके लिए प्रस्ताव मांगेगी ।

नोएडा अथॉरिटी के वरिष्ठ प्रबंधक एमसी मिश्रा के अनुसार सीईओ ऋतु माहेश्वरी के निर्देश पर काम शुरू कर दिया गया है पहले चरण के बाद ऐसे क्षेत्र बनाए जाएंगे जहां 50 कुत्तों को रखा जा सके । आरडब्ल्यूए को ही इन कुत्तों के लिए केयर टेकर रखने भी वयवथा करनी होगी।