प्रधानमंत्री के 21 दिन के लाकडाउनकी घोषणा के बाद लोग परेशान है I प्रशासन बार बार कह रहा है कि लोगो को पैनिक करने की कोई ज़रूरत नहीं है और सभी आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई की दुकाने रोजाना चालु रहेंगी लेकिन खुद दूकान दार भी कन्फ्यूज हैं तो कहीं पुलिस के बढ़ते दबाब से दूकान दार दवाये खोलने नहीं आ पा रहे है I वहीं ऑनलाइन ग्रोसरी शॉप अभी डीलिवेरी नहीं दे पा रही है जिसके चलते जनता काफी परेशान है
जनता लगातार अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग समस्यायों से परेशान है गौड़ सिटी के रहने वाली बबिता झा ने बतया गौड़ सिटी 2 के गैलेरिया मार्केट में राशन, सब्जी और दूध की दुकानें समय-समय पर खुलती है, लेकिन घंटे-दो घंटे में वहां स्टॉक खाली हो जाता है। दुकान खुलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंन को भूल वहां जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए मारामारी होने लग जाती ह। सबसे ज्यादा मुश्किल महिलाओं को उठानी पड़ रही है, खासकर वो जो यहां बच्चों के साथ अकेले रह रही है। भीड़ की वजह से वो सामान भी नहीं खरीद पाती है।
डिमांड का असर चीजों की कीमतों पर दिख रहा है। दुकानदार मनमानी कीमतों पर सामान बेच रहे हैं। बेसन जो सामान्य तौर पर 80 रुपए किलो मिल जाता है वो 120 रुपए किलो बिक रहा है। अगर आप रोकेंगे तो दुकानदार का जवाब होता है, देना है तो लो वरना आगे बढ़ो। गैलेरिटा मार्केट में दो-तीन दुकानें खुलती है, लेकिन डिमांड की वजह से वहां भीड़ देखकर महिलाएं और लोग जाने से हिचक रहे हैं।
वही दूकानदार भी अपने यहाँ काम करने वाले लोगो के ना पाने के चलते परेशान हो रहे है I दुकानदारों का कहना है की हमारे लडको को बिना पूछे ही रोक दिया जा रहा है I दूकान में काम करने वाले लडको के लिए आई कार्ड पासिबिले नहीं है , आवागमन के साधन नहीं है तो हमें दूकान सिर्फ ४ से ५ घंटे ही खोलना संभव हो पा रहा है I लोग सामान लेने के लिए जल्दी मचा रहे है और उसके चलते लड़ाइयाँ भी हो जा रही है
वहीं आज सोशल मीडिया पर एक वायरल विडियो के बाद लोगो में और भी बेचैनी बढ़ गयी जिसमे कहा जा रहा था की १२ से ४ के बीच में लोग निकले I एनसीआर खबर ने इस मामले को लेकर जब ACP राजीव कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की ऐसा कोई आदेश नहीं है I दुकानदारों के लिए या लोगो के लिए अभी कोई समय निधारित नहीं किया है I दूकान दार अपनी सहूलियत के हिसाब से पहले की तरह दुकाने खोल सकते है I लोगो से भी निवेदन है की वो आराम से सामान लेने जाए और वहां सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करे
वहीं आज डी एम् BN सिंह का भी एक पत्र जारी हुआ है जिसमे साफ़ कहा गया है की ज़रूरी वस्तुओ की दुकाने सुबह 6 बजे से ११ बजे तक खुलेंगी कोई पैनिक करने की ज़रूरत नहीं और अस्पतालों के पास की दवाइयों की दुकाने 24×7 खोली जा सकती है