दिल्ली में।लोगो के लॉक डाउन को गंभीरता से ना लेने के चलते अब दिल्ली को ढील के साथ कर्फ्यू लगा दिया है । दिल्ली की सीमाएं पहले ही सील कर दी जिसे है ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब २५% ही डीटीसी कि बसे चलेंगी । दिल्ली में कोराना के चलते ओला ऑर उबर सर्विस भी बंद कर दी गया है।सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई है