दिल्ली में दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। राजधानी के आसपास के इलाके भी गैस चैंबर बने हुए हैं और अगले दो दिन तक राहत के आसार भी नहीं हैं। दिल्ली में बुधवार की सुबह पीएम 2.5 का स्तर 500 (गंभीर) और पीएम 10 का स्तर 379 (बहुत खराब) स्थिति में रहा। इसके बाद स्थिति ‘आपातकाल गंभीर’ में पहुंच जाती है। दिल्ली में मंगलवार को AQI 400 तक दर्ज किया गया था। गाजियाबाद की हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया।
सरकारी सूत्रों की माने अभी २ दिन तक इससे निजात मिलने की कोई सम्भावना नहीं है I ऐसे में सरकार स्कुल और सरकारी कार्यालय बंद करेगी या लोगो को इस जहर में ही काम करने को बहार आना पड़ेगा अभी तक स्पष्ट नहीं है