दिल्ली भी अब कल सुबह 6 बजे से ३१ मार्च तक लॉक डाउन होगी I इसके सभी बार्डर भी सील किये जायेंगे इसकी घोषणा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एल जी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में की I
प्रेस कांफ्रेस में मुख्यमंत्री ने कहा की बार्डर पार करने की कोशिश करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी I डीटीसी की २५% बसे चलेंगी I दूध , राशन और दवाइयों के अलावा सभी दुकाने बंद रहेगी I प्राइवेट कम्पनिया अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे रही है या छुट्टी दे रही है उनको पूरी सैलरी देनी पड़ेगी
आपको बता दें आज प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वाहन पर देश में लोगो ने घरो में ही रह कर कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग किया था I उसके बाद शाम को ५ बजे सभी ने अपने घरो से ही तालियाँ , थालियाँ , शंख और घंटी बजाकर कोरोना सेनानियो का भी अभिवादन किया था I इसके बाद देश भर में लगभग ७५ जिलो को लाकडाउन किया जा रहा है