भाजपा के CAA समर्थन अभियान में विधायक तेजपाल नागर ने स्प्रिंग मेडोज़ सोसाययटी में रेसीडेंट्स को CAA के बारे में जागरूक किया। वहाँ के रेसीडेंट्स ने अपनी अपनी समस्यायो को भी विधायक को बताया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द सभी समस्यायो का निवारण किया जाएगा। उनके साथ मौजूद भाजपा अध्यक्ष रवि भदोरिया भी मौजूद रहे।
वहाँ मौजूद स्प्रिंग मेडोज़ के निवासी विकाश कटियार ने विधायक जी को विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा जिसमें ग्रेनोवेस्ट में हॉस्पिटल, सड़कों की मरम्मत, गंगा जल की व्यवस्ता, फूट ओवर ब्रिज, फूटपाथ, स्प्रिंग मेडोज़ के सामने पार्क सी॰सी॰टी॰वी॰और सिक्यरिटी आदि समस्यायो को रखा। उनके साथ वह पर सुहेल, सागर, शीतल आदि लोग मौजूद रहे।