ग्रेनो वेस्ट में होली पर लोगो ने जाम कर होली खेली । कोराना को लेकर तमाम सोसायटी में।होली को लेकर होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे लेकिन होली के दिन सुबह से ही लोगो ने पारंपरिक होली को खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी
ग्रेनो वेस्ट की स्प्रिंग मीडोज में लोगों ने चंदन, फूलों और रंग बिरंगे अबीर से होली खेली और फूलो और चंदन की होली के बाद लोगों ने डी॰जे॰ और लोकगीत पर जम कर अपने पैर थरकाए।स्प्रिंग मेडोस के निवासी विकाश कटियार ने बताया की ये स्प्रिंग मेडोस सोसाइटी की पहली होली थी। होली मिलन एकता का प्रतीक माना जाता है, और आज सभी निवासियों के साथ होली मना कर सभी का मन प्रफुल्लित हो गया।
वेदांतम सोसाइटी में सोसाइटी निवासियों व बच्चों ने साथ मनाई वहीं ग्रीनआर्च में लोगने बड़े ही हर्षों उल्लास से मनाया गया होली का पर्व, आज होली के शुभ अवसर पर होली का त्योहार सभी निवासियो ने बड़ी ही धूम धाम से रंगो के इस पर्व को मनाया। इस त्योहार में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और डी॰जे॰ की धुन पर डान्स किया।
अरिहंत आर्डान सोसायटी में इस बार कोरों ना को लेकर AAO ने होली को ना करने का फैसला किया था लेकिन लोगो ने खुद ही घरों से छोटे छोटे ग्रूपो में जम कर पारंपरिक होली खेली। लगभग हर टावर के लोगो ने अपने अपने टावर के नीचे होली का धमाल मचाया । नेफॉवा उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एक जगह होली कि जगह लोगो ने जिस तरह पारंपरिक होली को इस बार कोराना के कारण ही पुनर्जीवित किया वो देख कर अच्छा लगा। भाजपा मंडल के बिसरख प्रभारी प्रशांत शुक्ला ने अपनी टीम के साथ घूम कर लोगो के साथ साथ सभी सुरक्षाकर्मियों को भी होली में।शामिल किया उन्होंने कहा ये सुरक्षा कर्मी हमारे परिवार की तरह है इसलिए इनको भी सम्मान देना जरूरी है
हवेलियां वैलविया में से भी जबरदस्त होली मनाए जाने की खबरें है। सोसायटी के समाजसेवी विनय सिंह ने बताया कि होली के लिए सोसायटी के लोगो ने रंग और गुलाल का पूरा इंतजाम किया। सभी ने एक साथ मिल कर डीजे पर खूब आनंद लिया।