ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में फ्लैट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा ने सोसाइटी निवासियों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है, आज नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने रुद्रा केबिनोस सोसाइटी के अध्यक्ष अजय कुमार को कोरोना से बचने के उपाय बताए व सभी सोसाइटी निवासियों को जागरूक करने के लिए सन्देश दिया जिसमें निम्नलिखित हैं
• साबुन से हाथ धोये, दिन में कई बार हाथ धोये ।
• अपने आस पास का वातावरण साफ़ रखे ।
• अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे
• खासते तथा छीकते समय मुँह तथा नाक को ढक ले।
• जुखाम तथा बुखार जिसको हो उसके संपर्क में आने से बचे ।
• अंडे तथा मीट को अच्छी तरह से पका कर खाये, कच्चा मीट ना खाये ।
• कोशिश करे की मास्क लगाये, अगर आपके पास नहीं है तो रुमाल बाँध कर रखे ।
• संक्रमित लोगो से दूर रहे, अधिक से अधिक गर्म पानी पिएं
• सावधानी से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ।
• अगर आप को कोरोना वायरस के लक्षण है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करे
नेफोमा टीम से साथ मे महावीर ठस्सू, साजिद, अशोक आदि रहे ।