स्नेह आश्रय संस्था के तत्वावधान में अरिहंत आरडन सोसाइटी, सैक्टर 1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सामने पार्क में होली के उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए अरिहंत आर्डेन्न AAO के प्रेसिडेंट राम कुमार शर्मा ने बच्चों के बीच होली त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि होली का त्यौहार हमें सभी प्रकार की वैमनस्य को भूलाकर प्रेम से रहने का संदेश देता है। हम सभी आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम से रहे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकांश बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अथवा स्कूल न जाने वाले तथा समाज के उपेक्षित वर्ग से सम्बन्धित है तथा इनके माता पिता सोसायटी अथवा अन्य स्थानों पर मजदूरी, घरेलू मेड आदि से सम्बन्धित कार्य करके अपना जीवकोपार्जन करते हैं।
कार्यक्रम में शफीकुल कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्र ने होली पर एक गीत सुनाया तथा कक्षा 8 में अध्ययन करने वाले विधार्थी शम्भु ने होलिका पर्व से सम्बन्धित भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई।
इस अवसर पर बच्चों ने रंग और गुलाल से होली खेली। कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को विभिन्न प्रकार के होली से सम्बन्धित उपहार भी बांटे गए।
इस कार्यक्रम के आयोजन में स्नेह आश्रय की तरफ से पंकज श्रीवास्तव, आनन्द, राजीव, शुभाषीश, नरेन्द्र श्रीवास्तव ने सक्रिय रुप से भाग लिया।