अरिहंत आर्डेन में मर्डर होने की खबर आ रही है । सोसायटी के लोगो के अनुसार सोसायटी में रहने वाली नीरजा चौहान की नृशंस हत्या की ग्यी ।
महिला के साथ कोई लूटपाट नहीं दिखाई दी बस घर बाहर से बंद था। मृतका के बेटे जब आफिस से लौटे तो घर का दरवाज़ा तुड़वा कर देखा गया जहां नीरजा मृत पड़ी थी । वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उनका चेहरा हत्यारे ने बुरी तरह कुचला दिया ।
मौके पर चौकी इंचार्ज विनोद सिंह और बिसरख थाना प्रभारी मनीष सिंह पहुंच गए है ।