ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिला अस्पताल की तर्ज पर बड़े सरकारी अस्पताल की मांग अब होने लगी है ग्रेटर नोएडा में लगभग 200000 से ज्यादा की आबादी आ चुकी है लेकिन अस्पताल के नाम पर छोटे-छोटे क्लीनिक हैं, कोरोना वायरस के नॉएडा में आने के बाद से लोगो में कोई अस्पताल ना होने से भी डर बैठ गया है
नोएडा निवासी मनीष कुमार ने एनसीआरखबर से कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अगर बेहतर सरकारी अस्पताल होता उनके एक साथी की धर्मपत्नी की जान बच जाती क्योंकि वर्तमान में जो अस्पताल यहां है वहां पर कोई सुविधाएं नहीं है वहां से रेफर करके अपनी दूसरे अस्मेंपताल भेजते हैं और इस प्रोसेस में कई बार मरीजों की जान चली जाती हो
मनीष ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक तेजपाल नागर से ग्रेनोएस्ट में जिला अस्पताल की तर्ज पर एक बड़ा सरकारी अस्पताल बनाने की मांग की है
मा० योगी जी @myogiadityanath @CMOfficeUP ग्रेनो वेस्ट में नोएडा जिला अस्पताल के तर्ज पर सभी सुविधाओं युक्त सरकारी अस्पताल की अत्यंत जरुरत है। कृपया संज्ञान लें।@dr_maheshsharma @tejpalnagarMLA @DhirendraGBN @PankajSinghBJP @surendrasnaagar आप सभी से इस विषय पर मदद अपेक्षित है।
— NEFOWA (@nefowaoffice) March 4, 2020
ग्रेनो वेस्ट के ही हिमाशु कहते है बदलते परिवेश और बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल की बहुत जरूरत है, कृपया इसको जनता के स्वास्थ्य के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए शीघ्र क्रियान्वयन के लिए निर्देश देने की कृपा करें।
सामाजिक चिन्तक और कवि विपिन ध्यानी कहते है में सरकारी सुविधाओं के नाम पर ग्रेटर नॉएडा अथारटी ने सभी कुछ प्राइवेट आपरेटर्स को बेच दिया है I शहर में कई बड़े नाम वाले अस्पतालों को ज़मीने दी गयी है I और वो अपने हिसाब के यहाँ आने वाले समय में अस्पतालों का निर्माण करेंगे I लेकिन औधोगिक क्षेत्र में काम करने वाले माध्यम वर्ग कैसे इन महंगे अस्पतालों का खर्च उठा सकेंगे इसका ध्यान किसी ने नहीं दिया है
वही बैंक से रिटायर्ड एक अधिकारी ने बताया कि हमने सोचा था की रिटायरमेंट के बाद हम यहाँ मकान लेंगे तो यहाँ भी सभी सरकारी सुविधाए मिलेंगी लेकिन बिसरख गाँव में एक सरकारी अस्पताल है अब उसके सोसाइटी में रहने वाले लोग कैसे जाए I गाँव में जाने के रास्ते तक सही नहीं है , पानी भरा रहता है , जब गाँव का अस्पताल ही बीमार हो तो वहां हमारे जांच कराने कैसे जाया जाए