ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में एक बार फिर से आग लगने की खबर आ रही है बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की टेक जोन 4 स्थित एलिगेंट विले सोसाइटी के 14, 15, 16 और 17 फ्लोर पर आग लग गयी है। खबरों के अनुसार सोसाइटी में करीब 50 लोग फंसे हुए हैं।
फायर बिग्रेड को सुचना दे दी गयी है खबर लिखे जाने तक वो ला रेसिदेंसिया तक पहुँच चुकी थी