कोरोना के चलते मौसम में भी तमाम उलटफेर देखने को मिल रहा है मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार मानसून सरकारी आंकड़ों की तारीख 27 जून से पहले आ गया है मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शाम तक तेज बारिश हो सकती है
![Ghar ka Baniya](http://archive.ncrkhabar.co.in/wp-content/uploads/2020/06/14ed20aa-4406-43eb-abf0-72563a8b2354.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश भी क्षेत्र में होगी रीजनल फोरकास्टिंग सेंटर दिल्ली के अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून राजस्थान दिल्ली हरियाणा और पूरे यूपी के बहुत सारे भागों में आज पहुंच गया है