ग्रेटर नॉएडा में एक मूर्ति से लेकर आज गौर चौक पर हजारो लोगो का जनसैलाब सडक पर उतरा I हालाँकि आयोजको में कंफ्यूजन होने के चलते लोग कंफ्यूज हुए लेकिन फिर लोग अलग अलग गुटों में खुद ही पद यात्रा में चल पड़े I
आज सुबह अचानक से सोशल मीडिया पर सन्देश आया की पदयात्रा नहीं होगी अब सीधे स्टेडियम पर श्रधान्जली सभा होगी लेकिन तब तक लोगो का हजूम अलग अलग जगह से एक मूर्ति पर खड़ा होना आरम्भ हो चूका था I जिसके बाद वहां से गौर स्टेडियम तक पहले पदयात्रा फिर सभा करने का फैसला किया गया I लेकिन गौर city के गेट पर पहुंचें के बाद अचानक लोगो को गौर चौक पर चलने को कहा जाने लगा जिसके बाद लोग चौक चौक पर जमा हुए
पुलिस ने लोगो से हटने की की अपील
गौड़ चौक पर लोगो की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन पहले ही मौजूद था I खुद, ssp अंकुर अग्रवाल, sp देहात रणविजय सिंह , बिसरख के नए थाना अध्यक्ष मुनीश चौहान के साथ वहां मोर्चा संभाले हुए थे I पुलिस ने वहां लोगो से अपील करनी शुरू कई की आप अपना पदयात्रा पूरा कर चुके हैं तो कृपया अपनी मांगे हमें बता कर इसे ख़तम करें जिसके बाद लोगो के छुट पूत विरोध के बाद लोग वहां से वापस जाने लगे और प्रशसंन ने राहत की सांस ली