गौरव चंदेल हत्याकांड में एक नया खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया है इसके अनुसार गौरव चंदेल की हत्या सिर में लोहे की रॉड या पत्थर जैसी चीज मारकर नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार गौरव पीछे से सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। उनके ब्रेन में गोली के टुकड़े मिले हैं। जिसके बाद अभी तक सामने आ रही लूट की घटना का एंगल बदल सकता है I
देखे विडियो : ग्रेटरनॉएडा के ब्लैकपॉइंट: हिण्डन पुल(बिसरख) निवासियों को हमेशा रहती है अँधेरे में हादसे की आशंका
दरअसल, अभी तकयही सोचा जा रहा था कि गौरव को सिर में कोई भारी चीज से हमला करके मारा गया है। दूसरी पुलिस पर इस मामले को सुलझाने के लिए लोगो का दबाब बढ़ता ही जा रहा है हालाँकि एसएसपी वैभव कृष्ण ने भी लोगों से वादा किया है कि अगले दो दिनों में हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”