शैलेंद्र वर्णवालने कैप्टन विकास गुप्ता को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् ” के अध्यक्ष पर दी बधाई

भारत जागरूक नागरिक संगठन ने उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् ” के अध्यक्ष  कैप्टन विकास गुप्ता  के बनाने जाने पर उनके घर जाकर बधाई दी । संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि कैप्टन विकास गुप्ता शुरू से ही जुझारू एवं संघर्षशील प्रवृति के व्यक्ति रहे हैं । इन्होंने नोएडा में कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया । कैप्टन विकास गुप्ता हमारे प्रेरणा स्रोत हैं । उनको देखकर ही बिल्डरों से एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है । मंत्री जी ने कहा कि वह सदैव नोएडा के मुद्दों को लेकर सजग रहे हैं और उसके लिए आगे भी लड़ते रहेंगे । केसरवानी वैश्य सभा नोएडा के अध्यक्ष सुजीत केसरवानी ने भी उनसे मुलाकात कर नोएडा के समस्याओं को उनके सामने रखा ।