नोएडा के सेक्टर 74 में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह संपन्न हुआ l बीजेएनएस अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि पंडित जीवेश कुमार शास्त्री के द्वारा प्रतिदिन अमृत कथा हो रही थी l सुपरटेक केपटाउन एवं आसपास के अन्य सोसाइटी के सैकड़ों बुजुर्ग महिलाएं युवा बच्चे इस कार्यक्रम से अमृतवाणी का लाभ ले रहे थे l ,आज पूर्णाहुति हवन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l
इस हवन के द्वारा नगर शांति भारत शांति विश्व शांति जीव शांति आदि के लिए आहुतियां डाली गई l, देश की रक्षा के लिए जान निछावर करने वाले सैनिकों उपद्रव में जान, गवाने वाले पुलिसकर्मी एवं निर्दोष नागरिकों के लिए भी आहुतियां डाली गई l हवन कार्यक्रम के पश्चात आरती एवं भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया l
भंडारे में स्वच्छता एवं वैदिक नियमों का पालन करते हुए भूमि पर पत्तल बिछाकर सबको भोजन कराया गया lआज के कार्यक्रम में अरुण शर्मा, शैलेंद्र वर्णवाल, डीके जैन, डीके श्रीवास्तव ,डॉ चौरसिया, महेश यादव, कृष्णा शर्मा ,अतुल श्रीवास्तव , रोमेश धर जयरथ आदि हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे l