गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर सैकड़ो व्यापारियों ने एकत्र होकर नीति खंड वन सीलिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया I व्यापारी एकता समिति का कहना है गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मनमाने तरीके से गांव के अंदर जाकर जहां पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है ना ही वहां पर पोलूशन का कोई असर है क्योंकि चारों और खुला एरिया है उसके बावजूद भी वहां भी सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है
व्यापारी एकता समिति के चेयरमैन मोतीलाल बंसल जी का कहना है कि आज एक और तो सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापार ही कम होता जा रहा है दूसरे उसके बावजूद विकास प्राधिकरण का हमेशा डर बना रहता है ना जाने कब विकास प्राधिकरण की गाड़ियां आ जाए और एक तरफ से सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर देगाl
उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी का कहना है कि व्यापारी एकता समिति किसी भी हालत में सीलिंग के खिलाफ होने वाली जीडीए की कार्रवाई का हमेशा पुरजोर विरोध करेगीl मकनपुर के व्यापारी राधेश्याम त्यागी जी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सारी जमीन हम लोगों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को दी और आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण हम लोगों के साथ ही सौतेला व्यवहार कर रहा है
संयोजक प्रदीप गुप्ता का कहना है गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को व्यापारियों के साथ मिलकर उनके सहयोग से किसी भी कार्रवाई को करना चाहिए ना कि अपने हिसाब से आज जगह-जगह राज्य सरकारें शासन प्रशासन रेडी पटरी वालों को भी छोटे-छोटे सुंदर kiosk बना कर दे सकता है ना कि उनके छोटे-छोटे kho kho को उजाड़ कर इसके अलावा जो बैंडिट जॉन भी बनाए हैं वह भी बिल्कुल कोने में जाकर जिससे हर प्रकार का व्यापारी वहां पर जाकर अपना काम नहीं कर सकता ना ही आम जनता को से फायदा होगाl