बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया। कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह दंगाइयों को बचा रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।
आपने इस पूरे भाषण में एक बार भी दिल्ली की बंद सड़कें खोलने की अपील क्यों नहीं की?
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 25, 2020
मुख्यमंत्री के नाते सड़कें खोलने की अपील कीजिये तुरंत
सड़के बंद करने वाले दंगाइयों को क्यों बचा रहे हैं AAP?
आप दंगाइयों को बचाना चाहते हैं? @ArvindKejriwal https://t.co/IANX3gfo4V
उन्होंने कहा कि ओवैसी उन्हें गाली दे रहे हैं। कुछ बड़े पत्रकारों पर भी उन्होंने गाली देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं और मेरा गुनाह है कि मैंने आतंक की आंखों में आंख डालकर सच बोलने का साहस किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों से सहानुभूति रखने वाले मुझसे नफरत कर रहे हैं।