मुझे मारने की धमकियां दी जा रही हैं- कपिल मिश्रा

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल  पर हमला बोल दिया। कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह दंगाइयों को बचा रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि ओवैसी उन्हें गाली दे रहे हैं। कुछ बड़े पत्रकारों पर भी उन्होंने गाली देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं और मेरा गुनाह है कि मैंने आतंक की आंखों में आंख डालकर सच बोलने का साहस किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों से सहानुभूति रखने वाले मुझसे नफरत कर रहे हैं।