एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हिमालय प्राईडऔर साया जियान सोसाइटी में एनपीसीएल के अधिकारियों द्वारा सभी सोसाइटीओं के लोगो के समक्ष मल्टी कनेक्शन लेने के लिए जागरूकता प्रोग्राम कार्यक्रम किया गया जिसके तहत सभी सोसाइटीओं में मल्टीपॉइंट कनेक्शन लगाने के लिए एनपीसीएल ने लोगों से प्रश्न लिए और अधिकारियों ने जबाब दिए गये I
एनपीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट प्रोजेक्ट सारनाथ गांगुली ने सभी निवासियों को बताया कि किस तरह मल्टीपॉइंट कनेक्शन लेने से कैसे सीधे तौर पर फायदा मिलेगा , उन्होंने कहा
1. एनपीसीएल मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रॉयल कोर्ट में पूरा हो गया है उसकी सफलता के बाद यह तय हो पाया है कि मल्टीपॉइंट कनेक्शन लेने के लिए एनपीसीएल मीटर का चार्ज लगभग 15 हजार आएगा, जिसमे एनपीसीएल डिजिटल ड्यूल मीटर लगाएगा
2. मीटर कनेक्शन लेने के लिए बिल्डर की परमिशन की जरूरत नही रहेगी, अगर रजिस्ट्री है तब भी ठीक है और नही है तो अलॉट मेन्ट लेटर पर मीटर कनेक्शन मिल जाएगा
3. कनेक्शन लेने के लिए 51℅ फ़्लेट निवासी की स्वीकृति 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर देनी होगी जो कि जितने टावर की पजेशन हो गयी है उनकी मानी जाएगी, निवासी बिल्डर से ओसी, सीसी, सोसाइटी में रह रहे निवासियों की लिस्ट मांग सकते है4. एनपीसीएल मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए लोगो इन्फ्रा पर बहुत खर्च नहीं करना होगा I बिल्डर और AAO के माध्यम से लोड बढाने में जो प्रतिकिलो वाट ज्यदा पैसो की मांग होती है वो भी NPCL में सिर्फ ११८ रूपए प्रति किलोवाट है
हिमालय प्राइड के खिलाफ लोगो की शिकायतों पर बोले गांगुली
हिमालय प्राइड सोसाइटी के लोगो ने बोला कि गेटर नोएडा वेस्ट में जो बिल्डर मीटर से मेंटेनेंस चार्ज, वाटर कनेक्शन चार्ज वसूल रहा है तो उस पर एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट प्रोजेक्ट सारनाथ गांगुली ने बताया कि मेरे पास शिकायत आएगी उसके तहत हम बिल्डर को नोटिस भिजवा देंगे कि वह यूपीआरसी नियम के तहत मीटर से मेंटिनेंस चार्ज या अन्य चार्ज नही काट सकता, हिमालय प्राईड सोसाइटी के निवासी ने बताया एनपीसीएल के नोटिस जारी करने के बाद भी बिल्डर अपने नोटिस बोर्ड पर मीटर से चार्ज लेने के लिए नोटिस लगाया हुआ है,
इस पर उन्होंने बिल्डर प्रतिनिधि से इसे सही करने और अतिरिक्त लिया जा रहा फिक्स्ड चार्ज को भी वापस लेने को भी कहा I NPCL के अनुसार ११० रूपए प्रति किलोवाट का फिक्स्ड चार्ज है जो GST और अन्य के साथ १२१ रूपए होता है जबकि बिल्डर इसे १२७ रूपए वसूल रहे थे I
अरिहंत आर्डन AAO के प्रेसिडेंट को हर महीने सोसाइटी का बिल नोटिस बोर्ड पर लगाने के निर्देश
अरिहंत आर्डन निवासियों के NPCL द्वारा बिजली के बिल को निवासियों को ना दिखाने की बात पर एनपीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट प्रोजेक्ट सारनाथ गांगुली AAO प्रेसिडेंट राम कुमार शर्मा को निर्देश दिया की वो इस बिल को हर महीने सभी नोटिस बोर्ड पर लगाए I बिल देखना लोगो का अधिकार है I
अरिहंत आर्डन प्रतनिधि मनी ने अपने सवाल में पहले सर्वे कराने और मल्टीपॉइंट कनेक्शन के खर्च की जानकारी देने को कहा जिस पर एनपीसीएल के अधिकारियों ने बताया की पायलट प्रोजेक्ट के बाद मल्टीपॉइंट कनेक्शन में मीटर कास्ट टैक्स मिलाकर लगभग १५००० रूपए है I किसी भी सोसाइटी में अगर कोई अतिरिक्त खर्च आता भी है तो वो प्रति यूजर १००० रूपए के आसपास ही होगा I
अन्नू खान ने बताये मल्टीपॉइंट कनेक्शन के फायदे
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया एनपीसीएल के साथ मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण थी निवासियों के मन मे बहुत सवाल थे कि किस तरह से मल्टीपॉइंट कनेक्शन लिया जाए क्योंकि बिल्डर कभी बिजली के नाम पर कभी डीजी के नाम पर कभी मेंटिनेंस के नाम पर निवासियों को लूटते आए है डायरेक्ट कनेक्शन मिलेगा तो निवासियों को सीधा फायदा मिलेगा, बिल्डर अतिरिक्त चार्ज अपनी मर्जी से नही ले पाएगा
कार्यक्रम में बाद कई सोसाइटी के निवासियों ने मल्टी कनेक्शन लेने की 51% की निवासियों की स्वीकृति प्रक्रिया को पूरा करते हुए एनपीसीएल के अधिकारियों को लिस्ट सोंपी
मंच का संचालन एनपीसीएल के अधिकारी तरुण चौहान ने किया, तरूण चौहान ने बताया कि आगे भी इस तरह से निवासियों को जागरूक करने के लिए प्रोग्राम करेगे
One Comment