जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा इन्फिनिटी.द साइंस ऑफ एंडलेसशीर्षक से एक इंटर स्कूल विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर्व की मेजबानी किया । नई दिल्ली और एनसीआर के मेजबान सहित कुल 21 स्कूल सम्मलित हुए । मेजबान स्कूल द्वारा निर्दिष्ट ग्रेड 1 से ग्रेड के छात्र विभिन्न श्रेणियों के कार्यक्रमों में भाग लिए ।
इस मेगा इवेंट में डिबेट सिम्पोजियमए वर्किंग. मॉडल्सए स्टेटिक. मॉडल्स पोस्टर.मेकिंग, क्विज़ और बहुत कुछ से संबंधित विषय शामिल थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. नकुल पराशर निदेशक विज्ञान प्रसार भवन दिल्ली रहे कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वन्दना व स्वागत समारोह से हुआ तदुपरांत विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत टुडे इज अ स्पेशल डे प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र के छात्र निश्चित रूप से छात्रों के नेतृत्व वाली आउटरीच पहल का हिस्सा बनेंगे और उपस्थित लोग इस शैक्षिक कार्यक्रम का आनन्द उठा पाएंगे। कंप्यूटर तकनीक के उपयोग से सीखना आसान हो जाता है।
कंप्यूटर जीवन को क्रांतिकारी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस तरह की पहल से साक्षरता में सुधार होता है और समुदाय के भीतर कैरियर के विकास को बल मिलता है। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ने इस तरह का आयोजन करके एक अच्छा संदेश देने का काम किया है इसलिए बधाई का पात्र है सर्वोच्च श्रेणी की उपाधि जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने प्राप्त किया लेकिन मेजबानी करने व अपनी प्रतिबद्धता के कारण उदारता प्रदर्शित करते हुए द्वितीय श्रेणी प्राप्त ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नोएडा को दे दिया सभी प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया विद्यालय की प्रधानाचार्या डा रेणू सहगल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की